
ताज्जुब है ऐसा अक़ीदा रखने वाले ख़ुद को ईमान वाला कहते हैं
यज़ीदियत मुनाफ़िक़त ख़ारजियत का ग़लीज अक़ीदा 👇
हज़रत सालेह अलैहिस्सलाम की ऊँटनी का क़ातिल जहन्नमी काफ़िर !
हुज़ूर की आल का क़ातिल मुसलमान ?
जो अहलेबैत से बुग्ज़ रखे वो काफ़िर !
जो अहलेबैत को क़त्ल करे वो मुसलमान ?
हज़रत आदम अलैहिस्सलाम के बेटे का क़ातिल जहन्नमी काफ़िर !
हुज़ूर मुहम्मद मुस्तफ़ा صلی اللہ علیہ والہ وسلم के बेटों का क़ातिल मुसलमान ?
कश्ती ए नूह का मुन्किर काफ़िर !
कश्ती ए निजात अहलेबैत का मुन्किर मुसलमान ?
क़ुरआन ए पाक का मुन्किर काफ़िर !
नातिक़ ए क़ुरआन (अहलेबैत) का मुन्किर मुसलमान ?
जो नबी को माज़अल्लाह गाली दे वो काफ़िर !
जो औलादे रसूल को सरे बाज़ार फिराए भरे दरबार में बकवास करे वो मुसलमान ?
जो काबा गिराए वो काफ़िर !
जो हुज़ूर صلی اللہ علیہ والہ وسلم के ख़ून को गिराए ज़िब्ह करे वो मुसलमान ?
जो हुज़ूर صلی اللہ علیہ والہ وسلم की हिफ़ाज़त व नुसरत करे वो काफ़िर !
जो आले नबी औलादे अली अलैहमुस्सलाम से जंग करे अहलेबैत को क़त्ल करे वो मुसलमान ?
कोई ताज्जुब नही ? यज़ीद मलऊन को मुसलमान कहने वाले हज़रत सैय्यदना अबु तालिब रदिअल्लाहो अन्हो को काफ़िर कहें
✍ Syed Ahmed Shafai Qutbi