
मौला ईमाम अली अलैहिसलाम ने फरमाया :-
👉किसी इंसान की नरमी को उसकी कमजोरी मत समझो क्योंकि पानी से नर्म कोई चीज़ नही लेकिन उसकी ताकत चट्टानों को भी रेजा-रेजा कर देती है!!
मौला अली अलैहिसलाम फरमाते है
इंसान बस अपनी नफ़्ज की गिरफ्त में है जिस से वो खुद, खुद का नुकसान कर रहा है जिसका उसे जर्रा बराबर भी इल्म नही